बस्ती,DM बस्ती कृतिका ज्योत्सना के निर्देश पर जिला प्रशासन का सराहनीय कार्य
ADM बस्ती और CRO कीर्ति प्रकाश भारती का सराहनीय कार्य।
बस्ती में अलाव का निरीक्षण करने पहुंचे ADM और CROबस्ती रोडवेज पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे एडीएम और CROबस्ती रोडवेज बस स्टैंड के अंदर मिली संतकबीरनगर की एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ।
महिला ने एडीएम प्रतिपाल चौहान और CRO कीर्ति प्रकाश भारती से ठण्ड के कारण बस्ती में रुकने की जताई इच्छा।
अपने छोटे से बच्चों के साथ रोडवेज पर खड़ी थी महिला।
ADM बस्ती और CRO कीर्ति प्रकाश भारती ने ई-रिक्शा बुलाकर महिला को उसके 3 साल के बच्चे के साथ भिजवाया रैन बसेरा पचपेड़ीया।
ADM और CRO ने किया रैन बसेरा का भी निरीक्षण।
बस्सी DM कृतिका ज्योत्सना के निर्देश पर चलाया गया पूरे जिले में अभियान।
अभियान के तहत पूरे जिले मे मजिस्ट्रेट ने किया अलाव और रैन बसेरा का निरीक्षण।
डीएम कृतिका ज्योत्सना ने खुद किया अलाव और रैन बसेरा का कई जगह पर निरीक्षण।
इस दौरान SDM बस्ती सदर शत्रुहन पाठक, SDM अतिरिक्त राजेश कुमार यादव रहे मौजूद।
Post a Comment
0 Comments