बस्ती ,में स्वास्थ्य सेवाओं का अब नया अध्याय रजत हॉस्पिटल में गैस्ट्रो और न्यूरो विशेषज्ञों की ओपीडी की हुई शुरूआत
बस्ती, जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर—रजत हॉस्पिटल ने अब गैस्ट्रो (लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग) और न्यूरो (मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग) विशेषज्ञों की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस सुविधा के शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. राय की साप्ताहिक सेवा
लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. राय अब प्रत्येक शनिवार को रजत हॉस्पिटल में मरीजों को देखेंगे।
डॉ. राय ने बताया कि, “लिवर, पेनक्रियाज सहित पेट से जुड़ी सभी बीमारियों का बेहतर इलाज यहीं उपलब्ध कराया जाएगा।”
न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह महीने में दो बार देंगे सेवा
न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को अस्पताल में मरीजों की ओपीडी करेंगे। उन्होंने कहा, “मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज उपलब्ध कराना हमारा प्रयास रहेगा ताकि तंत्रिका तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारियों का निदान स्थानीय स्तर पर हो सके।”
“बेहतर इलाज और मरीजों की देखभाल ही हमारा उद्देश्य” – राकेश चतुर्वेदी
रजत हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं बल्कि मरीजों की संपूर्ण देखभाल कर उन्हें स्वस्थ करना है। जिले ही नहीं, पूरे पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना रजत हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य है।”
इस पहल से जनपद व आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अब गैस्ट्रो और न्यूरो संबंधी रोगों से पीड़ित मरीज रजत हॉस्पिटल में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे
Post a Comment
0 Comments