सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची नवागत डीएम और एसपी

हर्रैया -- हर्रैया के तहसील समाधान दिवस के मौके पर पहुंची नवागत डीएम कृतिका ज्योत्सना और एसपी अभिनन्दन नवागत डीएम के पहुंचने से दूर दराज के फरियादी लेकर पहुंचे अपनी फरियाद और नवागत डीएम से लोगों का न्याय के लिए लगा रहा लंबी कतार । इस अवसर पर सीएमओ राजीव निगम एसडीएम हर्रैया सत्येन्द्र सिंह तहसीलदार अभयराज तहसील क्षेत्र के सभी बीडीओ सभी थानेदारों सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं।


रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा 
             9838003741

Post a Comment

0 Comments