बस्ती,अपराधियों पर SO नगर के कड़े तेवर 'अपराध छोड़े या जेल जाए



     बस्ती,थाना, सज गई दुल्हन की तरह।
जहां रहते हैं SO विश्व मोहन राय वहां हरदम मचता है हड़कंप।
नगर में अब सख्ती का पहरा,
SO विश्व मोहन राय की तैनाती से अपराधियों में हडकंप।
अपराधियों पर SO नगर के कड़े तेवर 'अपराध छोड़े या जेल जाए'
त्वरित कार्रवाही कर बेहतर रिजल्ट देने के लिए जाने जाते हैं SO विश्व मोहन राय
पीड़ितों को न्याय दिलाना,अपराध पर अंकुश लगाना,जनता से बेहतर संबंध बनाने पर दिया जोर।
आपकी सेवा के लिए 24 घंटे तैयार नगर पुलिस,कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे करें संपर्क।
दलालों व बिचौलियों को चेताया 'थाने के गेट पर भी दिखे तो होगी कारवाई'
चौराहों पर सतर्कता के साथ मौजूद पुलिस,थाना क्षेत्र में पैदल गश्त व चेकिंग अभियान लगातार जारी।

   
 

Post a Comment

0 Comments