बस्ती,नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने किया मूर्ति विर्सजन तैयारियों का निरीक्षण
बस्ती, शहर और आसपास के देवी प्रतिमाओं का विर्सजन मंगलवार को अमहट घाट पर विधि विधान से परम्परानुसार होगा। सोमवार को हवन सम्पन्न हुआ। नगर पालिका परिषद की ओर से देवी प्रतिमाओं का विर्सजन हेतु व्यापक तैयारियां की गई है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर वर्मा के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। कुंआनो तट पर प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाओं का निरीक्षण करते हुये उन्होने निर्देश दिया कि मूर्ति विर्सजन में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि मूर्ति विर्सजन की नगर पालिका की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘सोनू’, राम स्नेही यादव,, अर्पित निगम, दुर्गेश त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव,राजाराम,बब्लू श्रीवास्तव, अरुण तिवारी के साथ ही अनेक सभासद और नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments