बस्ती ,जिले में हुई विशेष स्नेक बाइट मिटिगेशन एवं प्रशिक्षण अभियान की शुरूआत

       बस्ती, जनपद में साँप काटने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु विशेष स्नेक बाइट मिटिगेशन एवं प्रशिक्षण अभियान की शुरूआत की गई। यह अभियान जनपद के सभी तहसीलों, विकास खंडों में व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल चैहान ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साँप काटने की घटनाएं वर्षा ऋतु एवं फसल कटाई के समय विशेष रूप से बढ़ जाती हैं। ऐसे में जनजागरूकता, प्राथमिक उपचार का ज्ञान, चिकित्सकीय प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साँप के काटने पर घबराने के बजाय सही प्राथमिक उपचार अपनाने के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों,एएनएम, अस्पताल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे त्वरित एवं वैज्ञानिक तरीके से उपचार प्रदान कर सकें।कहा कि यह अभियान केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे जुड़ी जागरूकता रैलियाँ, विद्यालय कार्यक्रम, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments