बस्ती,दीपावली से पहले गांधी नगर पक्के बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। 30 गाड़ियों का चालान, दुकानदारों में मचा हड़कंप।


     बस्ती, दीपावली की रौनक के साथ ही गांधी नगर पक्के बाजार की सड़कों पर बढ़ते जाम और अव्यवस्था को देखते हुए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।अभियान शुरू होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सड़क तक फैली दुकानें हटवाकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा किया तो सीधी कार्रवाई होगी। टीम ने मौके पर करीब 30 गाड़ियों का चालान ठोंक दिया, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
कुछ देर के लिए जाम जरूर लगा, मगर पुलिस की सख्ती से हालात जल्दी काबू में आ गए। अवधेश तिवारी ने कहा कि शहर की सड़कों को जाम और अतिक्रमण से मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है। दीपावली पर व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस ने सख्ती दिखाकर जाम से राहत दिलाई।

Post a Comment

0 Comments