बस्ती,हत्या का प्रयास करने वाले 02 नफर अभियुक्त को खून से सने हुए डंडे के साथ कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

       

बस्ती,पुलिस अधीक्षक  श्री अभिनंदन सिंह के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती *श्री ओम प्रकाश सिंह* के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी *श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष महोदय कप्तानगंज श्री आलोक श्रीवास्तव महोदय* के नेतृत्य में पुलिस टीम द्वारा दिनांक *10.10.2025* को थाना स्थानीय पर पंजीकृत कायमी *मु0अ0 स0 184/25 धारा 109,191(3),324(4),351(3)BNS* से संबंधित 1.*मुलायम सिंह यादव पुत्र रामयज्ञ निवासी ग्राम अवस्थीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 30 वर्ष 2. अखिलेश यादव पुत्र स्वर्गीय मायाराम यादव निवासी अवस्थीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 30 वर्ष* को घटना स्थल *समय माता मंदिर कल्याणपुर* के पास दिनांक घटना *10.10.2025* को समय लगभग 14:50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती में कायमी *मु0अ0स0 184 /2025 धारा 109,191(3),324(4),351(3)BNS* पंजीकृत करके अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बस्ती को रवाना किया गयागिरफ्तार अभियुक्त का विवरण में मुलायम सिंह यादव पुत्र यमयज्ञ यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अवस्थीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती* अखिलेश यादव पुत्र स्वर्गीय मायाराम यादव निवासी अवस्थीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 30 वर्ष*बरामदगी का विवरण में एक अदद खूनालुदी गिट्टी * एक अदद टूटा हुआ हेलमेट *खून से लगा हुआ फटा डंडा घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 08.10.25 को धनवन्तना देवी के द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि प्रार्थनी का पुत्र रोज के तरह पैगापुर गांव में दूध देने गया था दूध देकर लौटते समय सुनसान रास्ते पर पुरानी रंजिश को मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे प्रार्थनी के पुत्र पहुंचते ही जान से मारने के लिए हमला कर दिए और काफी शोरगुल करने के बाद भीड़ इकठ्ठा हो जाने के कारण मुझे जान से खत्म कर देंगे धमकी देते हुए चले गए प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र की जांच गहनता से करने के बाद अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में आलोक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कप्तानगंज उ0, नि0 श्री वीरेंद्र कुमार राय थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती*

का0 श्यामजीत यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती

का0 काशी कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती

उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments