बस्ती,सीओ सिटी व शहर कोतवाल सहित कोतवाली की फोर्स ने किया बाइक से ड्रिल
सीओ सिटी व शहर कोतवाल सहित कोतवाली की फोर्स ने किया बाइक से ड्रिल।
बुलेट से निकलकर सीओ सिटी ने संभाली शहर की कमान।
मां दुर्गा के पंडालों सहित सड़क पर घूम रहे लोगों को किया जागरूक।
सड़क पर फालतू घूम रहे लोगों को पढ़ाया कानून का पाठ दी हिदायतें।
सुरक्षा की भावना और लोगों की समस्या को सुनने गली गली घूमी पुलिस।
लोगों को अफवाहों से सचेत रहने की गई जानकारी लोगों को किया गया जागरूक।
कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर से होते हुए टोल प्लाजा तक पुलिस ने किया भ्रमण।
Post a Comment
0 Comments