बस्ती,गौर थाना क्षेत्र का पंडरी गाँव दहशत में है

              बस्ती,गौर थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक गाँव में फैला खौफ़, पुलिस की नाकामी उजागर!

गौर थाना क्षेत्र का पंडरी गाँव दहशत में है…
जहाँ चोरों ने उस घर को निशाना बना डाला, जो गाँव की सुरक्षा से जुड़ा है।

जी हाँ, चौकीदार अमित श्रीवास्तव के घर में घुसे नकाबपोश चोर…
और शाम करीब 7:30 बजे अंजाम दिया बड़ी चोरी की वारदात।

 सवाल यही – जब चौकीदार का घर ही सुरक्षित नहीं… तो आम जनता कैसे रहेगी महफूज़?

गाँव के लोग सहमे हैं… घरों में बंद हैं…
चोरों के आतंक ने बना दिया गाँव को डर का कैदी।

🚨 पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल –
क्या चोरों के आगे बेबस हो चुकी है पुलिस?
या फिर सुरक्षा व्यवस्था में है कोई बड़ा छेद?

गौर थाना के पंडरी गाँव की यह वारदात सिर्फ चोरी नहीं…
बल्कि कानून-व्यवस्था पर गहरी चोट है।

👉 अब देखना है कि पुलिस कब तक चुप्पी तोड़ती है…
और गाँववालों के इस डर का अंत करती है।

Post a Comment

0 Comments