बस्ती,विधायक दूधराम ने सी सी रोड का किया उद्घाटन

       बस्ती,कलवारी। महादेवा विधान सभा के पठानपुर के खलीलपट्टी में सीसी सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक दूधराम ने फीटा काटकर एवं लोकापर्ण कर उद्घाटन कियाबहादुरपुर विकास क्षेत्र के पठानपुर ग्राम पंचायत के खलील पट्टी विद्यालय से लेकर साधु सरन के घर तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से कराया गया है। महादेवा विधायक दूधराम ने गुरुवार को पहुंचकर उद्वघाटन किया। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क चकरोड़ पर कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सीसी सड़क निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। इस मौके पर पवन चौधरी पूर्व प्रधान, नासिर खान नेता, रमेश चौधरी,राम सेवक चौधरी, पारसनाथ चौधरी,केशव चन्द्र, सुनील चौधरी प्रधान, दीपू यादव, सीपी चौधरी, पवन कन्नौजिया प्रधान,रानू गौतम, सुजीत राव,मिश्री लाल, जर्नादन चौधरी,शिव नरायन चौधरी, रामपाल निराला,राम प्रकाश चौधरी, रवीउल्लाह,मौनुदीन अहमद,सुनील सिंह, असरफ खान सहित लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments