करनैलगंज: पूर्व पीएम के जन्मदिन पर सरयू डिग्री कॉलेज छात्रों को मिला स्मार्ट फोन
करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी जयंती पर सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर. बी. सिंह ने अटल तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने बताया की स्नातक स्तर के बी ए, बीएससी, बीकॉम, बी पी ई एस, बीपीएड, के 556 लाभार्थी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है । इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से शिक्षा ग्रहण करने, ऑनलाइन आवेदन करने और तकनीकी माध्यम से जागरूक होने में मदद करेगा। इस अवसर पर अशोक सिंह ,जगन्नाथ तिवारी, उमेश पाठक , अजय कुमार सिंह ,अमित सिंह, प्रेम कुमार तिवारी ,यदुनाथ पाण्डेय ,डॉ जावेद अहमद, विनोद कुमार पांडे, मार्शल स्टालिन आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments