बस्ती,रसल वाइपर सांप मिलने से गांव में दहशत
महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठकुरापार गांव में रसल वाइपर सांप मिलने से गांव में लोगों में दहशत फैल गई। ठकुरापार निवासी मुस्तफा के बाउंड्री वॉल के अंदर रसल वाइपर सर्प घर के लोग देखकर घबरा गए। मौके पर कई लोग पहुंच गए, नौशाद अहमद और अन्य लोगों की मदद से किसी तरह सांप को बोरे में भरकर बन विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाकर बन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांप को ले गई। बन विभाग की टीम ने गांव के लोगों को सलाह दी कि कभी भी ऐसी गलती ना करें। जब भी जहरीला सांप दिखे तो बन विभाग को सूचित करें।
Post a Comment
0 Comments