रास्ते में पड़े ईंट को हटवाकर रास्ता खुलवाने की उठी मांग


करनैलगंज/गोण्डा- बारिश के दौरान घर के गिरे अवशेष (ईंट) आदि मलबे को रास्ते से हटवाकर आम रास्ता खाली कराने की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है। पूरा मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवलिया से जुड़ा हुआ है जहां प्रदीप कुमार, प्रेम कुमार, सोहन लाल, मुंशीराम तथा श्याम मनोहर आदि लोगों का हस्ताताक्षरित शिकायती पत्र पुलिस को देकर कहा गया है कि है गांव के बीचो-बीच आबादी में खड़ंजा लगा हुआ रास्ता है जो कि लगभग 5-10 लोगों के मकान पर जाने का मुख्य मार्ग है, जिसपर बारिश से 15 से 20 दिन पूर्व शिवकुमार पुत्र पारसनाथ का रास्ते से सटा हुआ विवादित कच्चे ईंट का जर्जर खपरैल मकान की दिवाल का एक हिस्सा इस रास्ते पर बरसात होने के कारण गिर गया था जो  बार-बार कहने के बावजूद भी शिवकुमार पुत्र पारसनाथ नहीं हटा रहे हैं बल्कि लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments