आगे जा रही ट्रक में पीछे से टकराई ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुसी घर में

हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित बाजार में NH- 28 पर आगे जा रही ट्रक RJ19 GJ 3061 से पीछे चल रही ट्रेलर RJ09GC8581पीछे से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जाकर घुसी जिससे दुकान में बैठे हुए दो लोगों को चोट लग गई जिसे तत्काल दुकान से निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया है और ट्रेलर में फंसे हुए ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रेलर की बाड़ी को काट कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया इस घटना से काफी देर तक रास्ता जाम लगा रहा पुलिस बड़े मसक्कत से रास्ता जाम को खाली करा पायी ड्राइवर और कंडक्टर को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
मोबाइल न.- 9838003741

Post a Comment

0 Comments