ब्बस्ती,लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

     कुदरहा,बस्ती अजमत अली: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के मैदान में खेले जा रहे ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प कर दीप प्रज्जवलित किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने हर जिले में ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण स्टेडियम बनाने का वादा किया। प्राथमिक विद्यालय डेल्हवा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सांसद खेल महाकुंभ संरक्षक ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे, खेल संयोजक बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर खेल मंत्री का स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख ने खेल मंत्री से कुदरहा में मिनी स्टेडियम बनाने की मांगमुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार खेल राज्य मंत्री गिरीशचंद्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महाकुंभ बस्ती का आयोजन सराहनीय पहल हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को देश और प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। मंत्री ने कहा कि पहले एक कहावत था कि 'खेलोगे कूदोगे होगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब' जिसको भाजपा सरकार गलत साबित कर रही है और विश्व पटल पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार नौकरी दे रही है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 60 करोड रुपए का प्रोत्साहन राशि पास किया है। प्रदेश सरकार पहले चरण में प्रदेश के 20 जिलों में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। दूसरे चरण में हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है। ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने स्टेडियम की मांग किया हैं। खेल मंत्री ने जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह से स्टेडियम के लिए सर्वे कर रिपोर्ट देने के लिए कहविशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम सागर त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी पिंटू बाबा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, मनोज पासवान, अमृत वर्मा, मनीष तिवारी और आलोक त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
संचालन श्रीकृष्ण त्रिपाठी शिबलू, व अमृत कुमार वर्मा ने किया।
     इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र, चंद्रशेखर सिंह, ओमकार चौधरी, राधा गुप्ता, तबस्सुम जहां, प्रभात पाल, विजय शंकर मिश्र, मस्तराम राजभर, आनंद दुबे, दुर्गा प्रसाद, संजय कुमार, राम अवध, सुरेंद्र प्रताप, राम मणि, अवनीश, संदीप कुमार, आदित्य उपाध्याय, दिलीप कुमार, विजय प्रसाद गिरी,राम अवध, फूलचंद्र, कैलाश मौर्य, प्रवेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments