बस्ती ,में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

    रुधौली,बस्ती ,अपनी टपोरी छाप कारगुजारियों के सुर्खियों में रहने वाले बस्ती के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद अब बलात्कार के मामले में पुलिस के शिकंजे में आ गये हैं। इसके ऊपर बलात्कार का मुक़दमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। अभी बीते माह पत्रकार अनूप बरनवाल की पिटाई के मामले में भी धीरसेन व कुछ साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने उसे छावनी थाना गेट के पास हाईवे से गिरफ्तार किया है।जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के केवटहिया वार्ड नं. 15 शहीद कीर्तीकर नगर निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद पर 35 वर्षीय एक दलित महिला ने दुष्कर्म और दवा खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद ने उसे नगर पंचायत में सफाई कर्मी की नौकरी देने के नाम पर उसके साथ बलात्कार किया। लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे। जब उसे गर्भ ठहर गया तो धोखे से अपने एक करीबी माया पाठक के हाथ से दवा भिजवाकर उसे जबरदस्ती खिलवा दिया जिससे उसका गर्भपात हो गयामामले में तहरीर के आधार पर रुधौली पुलिस ने आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके करीबी पर दुष्कर्म, साजिश में शामिल होने और एससीएसटी एक्ट की धारा में चार दिन पूर्व मुकदमा दर्ज किया था। पीड़िता का पुलिस मेडिकल कराने के बाद से गिरफ्तारी के लिए पुलिस नगर पंचायत अध्यक्ष की तलाश कर रही थी।

Post a Comment

0 Comments