बस्ती,रुधौली में नहर में कूदी विवाहिता, मौत:कड़ी मशक्कत कर निकाला गया शव, पारिवारिक विवाद में उठाया आत्मघाती कदम

   

बस्ती,रुधौली थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी एक विवाहिता परिवारिक विवाद के कारण रविवार की रात्रि आठ बजे नहर में कूद गई थी। जिस पर सोमवार की सुबह महिला का शव हनुमानगंज बाजार के पास नहर में उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैसिसवा निवासी महेंद्र गौतम की 35 वर्षीय पत्नी रीता गौतम रविवार को हनुमानगंज मे लगे साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने गई थी। वह वापस शाम को सब्जी खरीद कर वापस घर पहुंची थी। रात आठ बजे के करीब परिवारिक विवाद होने पर वह सिसवा गांव के बगल सरयू नहर में कूद गईं। जिस पर गांव के आसपास अफरा तफरी मच गई।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर प्रभारी निरिक्षक दिनेश चंद्र हमराहियों के साथ पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आसपास खोजबीन कराई। लेकिन शव नहीं मिला। जिस पर परिजन तथा ग्रामीणों ने हनुमानगंज के पास जाल लगवा दिया था। सोमवार की सुबह शव नहर में उतराता हुआ हनुमान गंज बाजार के पास दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक रीता को एक ग्यारह वर्ष का बेटा भी है।

Post a Comment

0 Comments