बस्ती, सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने सादगी से किया नामांकन और कहीं मौका मिला तो बदलेगी बस्ती की तस्वीर : नेहा वर्मा

      बस्तीरविवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नेहा वर्मा ने पति अंकुर वर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका परिषद बस्ती के अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में  सादगी के साथ नामांकन किया। नेहा वर्मा ने कहा कि बस्ती शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने की उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि वे मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरें।सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा के साथ नामांकन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, चन्द्रिका यादव, राम केवल यादव, गीता भारती, नीलम वर्मा, अमृत कौर, रीता, अरविन्द सोनकर, अनवर, सज्जू, स्वप्निल, विपिन त्रिपाठी, दुर्गेश त्रिपाठी, रिन्टू यादव, रन बहादुर यादव, गौरीशंकर यादव, भोला पाण्डेय के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments