Colonelganj
कर्नलगंज: भाजपा नेता ने डीएम के सामने रखी ये चार मांगें
करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित समपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा नेता मुकेश कुमार वैश्य ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर स्थानीय चार प्रमुख विन्दुओ पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। डीएम को सौपे गए पत्र में मुकेश कुमार वैश्य ने नगर में संचालित कस्तूरबा विद्यालय जो कक्षा 8 तक बालिकाओं के लिए संचालित है उसे बढ़ाकर कक्षा 12 तक किये जाने जिसके लिए जमीन सकरौरा ग्रामीण में उपलब्ध है की मांग की है। इसी के साथ करनैलगंज सकरौरा घाट पर बने तालाब की सफाई कराये जाने तथा करनैलगंज के सकरौरा गज्जू पुरवा में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के साथ ही साथ करनैलगंज कटराघाट परिसर में प्रतिदिन सफाई कर्मी लगाकर सफाई कराये जाने की मांग की है।
Post a Comment
0 Comments