बस्ती,निकाय चुनाव पर न्यायालय के फैसले का स्वागत

      बस्ती,निकाय चुनाव पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खण्ड पीठ के निर्णय का स्वागत करते हुये मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने कहा कि सत्तारूढ राजनीतिक दल अपने हित लाभ के लिये आरक्षण का प्रयोग करना चाहते हैं, यह प्रवृत्ति देश के लिये खतरनाक है। कहा कि लखनऊ खण्ड पीठ के न्यायाधीशों ने संवैधानिक व्याख्या कर सरकार को आईना दिखाया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दीनदयाल त्रिपाठी ने कहा कि एक देश, एक विधान, एक संविधान का नारा लगाने वाले लोग आरक्षण के नाम पर देश को जाति धर्म के आधार  पर विभाजित करने का षड़यंत्र कर रहे हैं। कहा कि चुनाव चाहे ग्राम पंचायत, निकाय या विधानसभा, लोकसभा का प्रक्रिया एक जैसी होनी चाहिये। दीनदयाल तिवारी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि पिछले तीन दशक से महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में अटका पड़ा है, उस पर राजनीतिक दल मौन है जबकि ग्राम पंचायत आदि के चुनाव में इसका कडाई से पालन कराया जाता है। कहा कि चुनाव में एकरूपता समय की मांग है, आरक्षण पर राजनीतिक लाभ के लिये चर्चा करना भारत जैसे विकासशील देश के लिये वक्त की बरबादी है। आरक्षण की पूर्ण प्रक्रिया पर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिये।

Post a Comment

0 Comments