बस्ती, पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया ठंड में अलाव जलवाने, कम्बल वितरण की मांग
बस्ती,रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जनपद में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुये मुख्य स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था कराने और जरूरतमंद लोगों में शिविर लगाकर कम्बल वितरण कराये जाने का आग्रह किया है।
डीएम को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा कि प्रति वर्ष ठंड के दौरान अलाव जलवाने की व्यवस्था के साथ ही जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण कराया जाता था किन्तु इस वर्ष न तो प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था हुई न ही तहसील, ब्लाक स्तर पर कम्बल का वितरण ही कराया जा रहा है। इससे राहगीरों और नागरिकों को काफी कठिनाईयोें का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने अति शीघ्र ठंड को देखते हुये चिन्हित प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और शिविर लगाकर कम्बल वितरण कराये जाने का आग्रह किया है।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
Post a Comment
0 Comments