बस्ती, किसान का बेटा बना सहायक कृषि अधिकारी,क्षेत्र का नाम किया रोशन,
बस्ती, जनपद के ग्राम केवटाखोर पोस्ट जहली पुर के एक लघु किसान का बेटा मंसूर अली पुत्र रज्जाक अली ने सहायक जिला कृषि अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। इससे क्षेत्र के लोगो मे भारी उत्साह है क्युकी एक किसान पुत्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की जो कि इससे क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है ।
मैसूर ने बताया कि मै प्रारंभिक पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से पढ़ाई की
हाई स्कूल आदर्श आदर्श इंटर कालेज सल्टौआ बस्ती
इंटर की पढ़ाई किसान इंटर कॉलेज गौर से किया और स्नातक की पढ़ाई NDUAT एग्रीकल्चर टेक्नॉलाजी कुमारगंज अयोध्या फैजाबाद के कॉलेज में की।
एमएससी की पढ़ाई मै ESAUAT कानपुर से किया है
मैसूर ने बताया है कि मेरे पढ़ाई के समय माता पिता भाई और परिवार का पूरा योगदान रहा।
मैसूर के गाव पहुंचने के पहले ही चक्कर चौराहा पर लोगो किया जमकर स्वागत और दी सभी ने शुभकामनाए ।
स्वागत में एडवोकेट सूर्यभान पाल,विकास कुमार ,सोनू, सुभाग,सब्बीर, खोपीलाल,आदि कई लोग रहे समिल।
Post a Comment
0 Comments