बस्ती,पीएआरएस में तीसरे स्थान पर रहे छावनी थानाध्यक्ष
बस्ती, छावनी,अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम, पीएआरएस , में छावनी के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय को जिले में तीसरा स्थान मिला है। क्षेत्र के लोगो ने थानाध्यक्ष को बधाई दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस कार्य प्रणाली, जन समस्याओं के निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहार सहित पांच बिंदुओं पर डायरेक्ट पोल, ट्वीटर पोल, आईजी आरएस, एफआईआर, एनसीआर, पासपोर्ट, चरित्र के माध्यम से सभी थानों का परिणाम तैयार किया गया। अक्टूबर माह में परिणाम के आधार पर रूधौली के थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्रा को प्रथम, वाल्टरगंज के योगेश सिंह को द्वितीय और छावनी को तृतीय स्थान मिला। थानाध्यक्ष पैकोलिया रहे गजेन्द्र प्रताप सिंह को चौथा तथा नगर के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी को पांचवा स्थान मिला। उक्त लोगो को इस माह होने वाले क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र मिलेगा
Post a Comment
0 Comments