बस्ती, दुबौलिया जेसीबी से हटवाया गया अतिक्रमण

         बस्ती, दुबौलिया विकास खंड के भिखरिया गांव में मिट्टी पाट कर अवरूद्ध किए गए जल निकासी के मार्ग को नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार चौधरी ने जेसीबी से खुदवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान राजस्व कर्मी राजेश भाष्कर, ग्राम प्रधान किशन कुमार, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय सहित गांव के तमाम लोग मौजूद थे। प्रशासन के इस कार्य की ग्रामवासियों ने सराहना किया है।
           जानकारी के अनुसार मसहा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भिखरिया में गाटा संख्या 71 बाहा की जमीन पर दबंगो द्वारा मिट्टी पाटकर जल निकासी अवरूद्ध कर दिया गया था। ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान एवं उच्चाधिकारियों से किया। उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र के निर्देश पर गुरूवार को नायब तहसीलदार पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और जमीन का सीमांकन करवाकर जेसीबी से बाहा खुदवाकर जल निकासी का मार्ग बहाल करवाया

Post a Comment

0 Comments