बस्ती,ग्राम पंचायत में साफ सफाई न होने से सड़को का बुरा हाल जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान




 बस्ती,विकासखंड सल्टौआ,के ग्राम पंचायत बंजरिया के डुमरी,वस्तिया, बंजरिया राजस्व ग्राम मिलाकर लगभग 1500 के आस पास लोग रहते है और लोगों ने बताया कि 3 सफाई कर्मचारी होने के बाद भी नालियां, सड़के व चकरोडो पर गंदगी और बड़ी बड़ी झाड़ियां फैली हुई हैं जिससे लोगों का आना जाना  दुश्वार हो गया है। विकास खंड क्षेत्र  के कई गांव की हालत यही हैं यहां पर सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं अपनी मन मुताबिक समय से तो आते  है लेकिन विना साफ सफाई किए ही चले जाते है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डेंगू के बड़ते प्रकोप देखते हुए कोई दवा का या  मच्छरों से बचाव का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गांव में तैनात स्वच्छता दूत स्वयं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

वहीं ग्रामीणों ने बताया लगाया कि गांव में तो सफाई कर्मी, प्रधान व ब्लॉक कर्मचारियों की जी हुजूरी करने से अब सफाई नहीं करते हैं बल्कि इधर उधर घमूकर नेतागीरी करते हैं जिससे गावो की सड़को की ये दशा बन गई है।

Post a Comment

0 Comments