जिलाधिकारी के आदेश के 02 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नही हुआ भ्रष्टाचार की जांच

   

बस्ती,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ग्राम पंचायत तेनुआ असनहरा में दिनांक- 14–01-2020 को दिया था भ्रष्टाचार के जांच का आदेश
    जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती को मिला था भ्रष्टाचार का जांच
     तेनुआ असनहरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के         फलने  फूलने में जांच अधिकारी बने सहयोगी

*राम नगर बस्ती*- बस्ती जिले के विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेनुआ असनहरा में पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो पाई है । आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत तेनुआ असनहरा के डाक्टर दयाराम वर्मा पुत्र रामानंद वर्मा ने ग्राम पंचायत में वर्ष- 2015 से 2020 में प्रधान और सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से शपथ पत्र के साथ शिकायत किया था । पूर्व जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को पत्रांक संख्या -1493 / 07  दिनांक -14-01-2020 को भ्रष्टाचार की जांच करने का आदेश दिया था लेकिन पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अद्यतन जांच नही हो पायी है । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती द्वारा जांच करने की शिकायत कर्ता डाक्टर दया राम वर्मा को नोटिस देकर लीपापोती की जा रही है । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एस के सिंह ने शिकायत कर्ता दयाराम वर्मा को भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए दिनांक- 20-07-2020 नोटिस के माध्यम से सूचना दी । पुनः जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी राम नगर को दिनांक- 25-09-2020 को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जांच हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने का आदेश था । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता द्वारा दिनांक – 05-09-022 को शिकायत कर्ता के साथ डीएम , एसपी, सीडीओ , एस सो सोनहा , एसडीएम भानपुर , सहायक अभियन्ता पंकज कुमार सिंह , डीपीआरो को सूचानार्थ एवं कार्यवाही हेतु सूचना दी गयी । पुनः जांच अधिकारी द्वारा दिनांक – 22 -09-2022 को नोटिस देकर आदेशित किया गया कि दिनांक- 23-09-2022 को जांच की नियत तिथि को एक आवश्यक बैठक दिखाकर स्थगित कर दिया गया था । जांच अधिकारी तेनुआ असनहरा के भ्रष्टाचार की बहती गंगा में डुबकी लगाने से नही चुक रही हैं । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती रेखा गुप्ता का सीधा मतलब *अपना काम बनता तो भाड़़ में जाये जनता* की नीति पर कार्य कर रही हैं । यदि जांच अधिकारियों की ऐसी ही विचारधारा बनी रही तो शिकायत कर्ता को न्याय मिलना मुश्किल है और भ्रष्टाचारियों का हौसला और बुलंद हो जायेगा जिला पिछड़ा वर्ग  कल्याण अधिकारी बस्ती रेखा गुप्ता के द्वारा विकासखंड राम नगर के ग्राम पंचायत तेनुआ असनहरा के भ्रष्टाचारियों के संरक्षण देने की चर्चा बस्ती जिले तेजी से चल रही है 

Post a Comment

0 Comments