CM योगी ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, कहा- ये समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत है

     समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव   के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गहरा दु:ख प्रकट किया है. सुबह निधन की सूचना मिलने पर उन्होंने फोन पर अखिलेश यादव से बात करके प्रदेश सरकार की ओर से अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. देर शाम मुख्यमंत्री सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के समक्ष प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किये. यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मंगलवार को होने वाले अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये

Post a Comment

0 Comments