बस्ती,पुल की रेलिंग से टकराई नाव, नदी में डूबने से बाल-बाल बचे विधायक, एडीएम और एसडीएम

    बस्ती, जनपद में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने जाते समय बड़ा हादसा होते होते बच गया। नाव पर सवार विधायक, एडीएम, एसडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। दरअसल नाव एक पुल से टकरा गई थी, जिससे उसमें छेद गया। नाव में छेद हो जाने से उसके अंदर पानी भरने लगे। गनीमत रही कि सभी नदी के किनारे ही थे। विधायक और प्रशासनिक अफसरों ने टापू पर पहुंचकर जान बचाई। हादसा रविवार की शाम 3.30 बजे के करीब महादेउवा से मझाकिता अव्वल जाते समय हुआ। जानकारी के अनुसार विक्रमजोत ब्लाक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को विधायक अजय सिंह राहत सामग्री बांटने के लिए नाव से निकले थे। उनके साथ एडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरयू नदी में काली नदी पर बने पुल की रेलिंग से नाव टकरा गई थी। अथाह पानी मे हुए इस हादसे में जान बच गई। नाव में विधायक अजय सिंह, एडीएम कमलेश चंद्र मिश्रा, एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द, एसडीओ पीडब्लूडी विनोद कुमार यादव, जेई सुशील कुमार सिंह, लेखपाल संतोष उपाध्याय, प्रधान माझा किताअव्वल, हर्रैया नगर पंचायत प्रत्याशी नन्दलाल गुप्ता, निर्मल सिंह, अक्षय सिंह गोलू, विजेंद्र तिवारी, अजीत विश्वकर्मा सवार

Post a Comment

0 Comments