बस्ती, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बाढ़ प्रभावित गांव अशोकपुर माझा का निरीक्षण किया!बस्ती

     बस्ती, 19 अक्टूॅबर 2022 सू.वि., जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बाढ प्रभावित गॉव अशोकपुर माझा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम हर्रैया को निर्देशित किया कि गॉव के सभी लोगों की फसलक्षति की सूची शीघ्र तैयार कराये, जिससे शासन को सूचना भेजी जा सके। किसी भी दशा में किसी प्रभावित व्यक्ति का नाम छूटने ना पाये। उन्होने सीएमओ को दवाए/समुचित इलाज के लिए तत्काल टीम भेजने के लिए निर्देशित किया।
       ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि प्रभावित लोगों में प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उप जिलाधिकारी हर्रैया के द्वारा गॉव के लोगों को हर प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम गुलाब चन्द्र, बीडीओ दुबौलिया सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा गॉव के प्रभावित लोग उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments