बस्ती,पैकोलिया थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ली गई मीटिंग!

     

पैकोलिया थानाध्यक्ष द्वारा थाना प्रांगण में थाने के उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी गण के साथ मीटिंग कर लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा सकुशल मनाने की अपील की

थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी गण की मीटिंग कर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने मीटिंग के दौरान लोगों से बताया कि, अवैध पटाखों के दुकान नहीं लगेगी और वैध लाईसेंस वाली पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगेगी

पटाखो के दुकानदार दुकान के पास बालू भरी बाल्टी से पानी व अग्नि सामक नियंत्रण वस्तु रखें और मूर्ति रखने का स्थान व सदस्यों का पूरा लिस्ट तैयार कर लें

और वही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग समय से कर ले सभी त्यौहारो को आपस में भाईचारे के साथ मनाएं पैकोलिया थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा

मीटिंग के दौरान, Si ओमप्रकाश भारती, Si महेंद्र सिंह, Si सतीश मिश्रा, Si मैनेजर सिंह, हे0का0 चंद्रकेश यादव, राजीव गौड़, का0 अंकुश, मनोज, आनंद, नवनीत यादव, इरसाद, निहाल, जीवन सिंह, म0 का0 आशा वर्मा, अनुष्का, सोनाली, प्रियम, शैल अन्य लोग रहे मौजूद

Post a Comment

0 Comments