ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो ने मारी टैम्पू का
बस्ती ,बनकटी ,महुली मार्ग पर लालगंज थाने के नरौली मुरादपुर तिराहे पर मंगलवार की सुबह आगे चल रहे कार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बोलोरो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई | हादसे में टैंपो सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई जिनमें से मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी 52 वर्ष उदय भान शुक्ल उर्फ गोपाल पुत्र जगदीश शुक्ला जिला अस्पताल में उपचार शुरू होते ही मौत हो गयी | वहीं घायल महिला यात्री का उपचार चल रहा है | स्थानीय निवासी पंकज, बब्बू पांडे,विनय चौधरी आदि की सहायता से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया | गंभीर रूप से घायल उदय भान शुक्ल की जिला अस्पताल में मौत हो गयी
Post a Comment
0 Comments