उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन

         बस्ती,          प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के तत्वाधान में शिक्षकों के परम हितैषी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर संगठन के कैंप कार्यालय खीरीघाट बस्ती में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा जी ने कहा कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के शासनकाल में शिक्षक संबंधी तमाम उपलब्धियां जैसे ग्रेड पे , 62 वर्ष सेवानिवृत्ति, विषय विशेषज्ञों का स्थायीकरण प्राप्त हुई। जिसका ऋणी शिक्षक सदैव रहेगा।, जिला संयोजक अटेवा श्री तौआब अली जी ने कहा शिक्षकों के साथ साथ आदरणीय नेताजी किसानों मजदूरों के भी मसीहा थे उनका जाना सबके लिए अपूरणीय क्षति है। जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से कहा गरीबों वंचितों कर्मचारियों के सच्चे हितैषी आदरणीय नेताजी थे उन्होंने एक बहुत लंबी लकीर अपने कार्यों की बदौलत खींचकर सभी वर्गों के सिरमौर बने उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर कमलेश चौधरी ,राकेश कुमार सिंह, रमेश ,राहुल चौधरी, राकेश कुमार शर्मा, बलजीत वर्मा, सुरेंद्र यादव, संतोष यादव, अवनीश मिश्रा, रामभान, प्रदीप ,विपिन, सुरेंद्र पांडे, राकेश निषाद, रमाकांत चौधरी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments