ऑपरेशन शिकंजा” के तहत पैरवी सेल द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आरोपी को हुई 20 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 20,000/- (बीस हज़ार) के अर्थदण्ड की सजा


     

बस्ती,थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर दिनांक-21.03.2019 को वादी राजकुमार राजभर निवासी ग्राम तेनुआ थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर तहरीर दिया कि अभियुक्त 1- शिव कुमार उर्फ़ धुग्धी राजभर ने पैसे का लालच देकर मेरी 08 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया जिस पर थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 55/2019 धारा 376 IPC व 5m/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना वाल्टरगंज पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से आज दिनांक-17.10.2022 को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पाक्सो एक्ट) बस्ती द्वारा अभियुक्त 1- शिव कुमार उर्फ़ धुग्धी राजभर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 20,000/- (बीस हज़ार) के अर्थदंड की सजा सुनाई गई |

अभियुक्त का विवरण-
1- शिव कुमार उर्फ़ धुग्धी राजभर पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम तेनुआ थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती|

सजा-
20 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 20,000/- (बीस हज़ार) के अर्थदंड की सजा |

Post a Comment

0 Comments