बस्ती,सदर एसडीएम गुलाब चन्द्रा ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा

      बस्ती , बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्रा ने हर्रैया क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और रिपोर्ट जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को दी। बता दें कि एसडीएम गुलाब चन्द्र द्वितीय जन मानस की समस्याओं के प्रति अत्यंत गम्भीर रहते हैं। आम जन को कोई परेशानी न हो इसके लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं। ये हर्रैया चार्ज लेने के तुरन्त बाद से ही सक्रिय हो गये हैं।

 बस्ती शहर में दिनभर भागदौड़ के बाद एसडीएम गुलाब चन्द्रा देर शाम हर्रैया का चार्ज लेने के बाद बाढ़ क्षेत्र में पहुंच गए। उन्होंने वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दुबौलिया में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राहत सामग्री का वितरण किया जाना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
एसडीएम ने दुबौलिया क्षेत्र के सुविखा बाबू, विशुनदासपुर, कटरिया चांदपुर तटबंध का निरीक्षण किया। गुलाब चन्द्रा ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

Post a Comment

0 Comments