वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर फेमस महिला सिपाही,को अफसरों ने किया लाइन हाजिर

     

आज,के युवाओं पर रील बनाने का खुमार काफी चढ़ा हुआ है, फिर चाहे वो स्टूडेंट्स हो या पुलिसकर्मी। सभी रील वीडियो बनाना बेहद पसंद करते हैं। पर बात तब बिगड़ जाती है जब वर्दी की गरिमा का हनन करते हुए पुलिसकर्मी वीडियो बनाते हैं। मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक महिला सिपाही इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो गई। जिसके बाद अब जब अफसरों तक उसके वीडियो पहुंचे तो अफसरों ने उसे लाइन हाजिर करते हुए चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर चर्चित महिला सिपाही वर्षा राठी अमरोहा कोतवाली में तैनात हैं। वह 2015-16 बैच की महिला सिपाही है। वर्षा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह किसी स्टार से कम नहीं हैं। वर्षा के इंस्टाग्राम पर एक लाख 32 हजार फॉलोवर्समहिला कांस्टेबल वर्षा राठी को रील्स बनाने का ऐसा जुनून है कि घर हो या दफ्तर हर जगह वह फिल्मी डायलॉग और गानों पर वीडियो बनाती रहती हैं। वर्षा के ऑन ड्यूटी वर्दी में कई ऐसे रील्स हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हैरानी की बात ये है कि महिला सिपाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 245 पोस्ट अपलोड किए हैं जिनमें से कई वर्दी में हैं। ये सभी रील्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। वर्षा सोशल मीडिया में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वर्दी में रील्स बनाती थीं कई बार विभाग के दूसरे महिला कॉन्स्टेबल्स को लेकर भी ये रील्स बनाती थीं

सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को वर्दी में ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाकर अपलोड करना सेवा आचरण के विरुद्ध है। ऐसे में महिला कॉन्स्टेबल वर्षा राठी के रील्स वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। विभाग ने वर्षा राठी को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मामले की जानकारी होते ही संबंधित महिला पुलिसकर्मी को फटकार लगाई गई

Post a Comment

0 Comments