बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा जनपद के यूपी-112 पीआरवी कर्मचारियों के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हेतु पुलिस सभागार में की गई एकदिवसीय गोष्ठी

        बस्ती,दिनांक 08.09.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री आलोक प्रसाद, क्षेत्राधिकारी रुधौली सुश्री प्रीति खरवार व प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यूपी-112 जनपद-बस्ती के पीआरवी के जवानों के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हेतु एकदिवसीय कार्यशाला पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया । जिसमें अधिकारीगण द्वारा यूपी-112 के कर्मियों को उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में इवेंट प्राप्त होने  होने पर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने तथा मौके पर पहुँचने पर मामले को नियंत्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए MDT पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने, उच्च कोटि का टर्नआउट बनाये रखते हुए अपने निर्धारित प्वाइंट पर मुजविल्टी बनाये रखते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया तथा यह भी बताया गया कि मौके पर पहुँचकर ही एराइव किया जाये, रांग एराइव कदापि न किया जाय ।
  दिनांक 18.08.2022 को इवेंट संख्या-14617 में पीआरवी 0827 के आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी रामआशीष व होमगार्ड चालक रामनेवाज चौधरी के द्वारा 03 मिनट में घटनास्थल पर पहुँचकर घायल महिला को पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुँचाने के लिए उच्चाधिकारीगण द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, पीआरवी के जवानों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया । MDSL के रत्नाकर पाण्डेय द्वारा जनपद के पीआरवी कर्मियों को तकनीकी उपकरणों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी ।

Post a Comment

0 Comments