मृतक लेखाकार के परिवार को दी आर्थिक सहायता
गत दिनों कुदरहा विकासखण्ड के लेखाकार आनन्द वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी कुदरहा धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कुदरहा के अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया के नेतृत्व में विकासखण्ड के कई शिक्षक मृतक लेखाकार आनंद वर्मा के बनकटी विकासखण्ड स्थित पैतृक गांव दतुआखोर पहुँचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ सभी शिक्षकों ने मृतक आनन्द वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना श्रद्धांजलि दिया। सभी ने मृतक के परिवारीजनों से मुलाकात करके ढांढस बधाया और शिक्षकों के द्वारा इकट्ठा की गई सहायता राशि सौंपा।
इस दौरान रवीन्द्र नाथ वर्मा, भूपेन्द्र चौधरी, ओंकारनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार वर्मा, दिवाकर यादव, डॉ कैलाश मौर्य, हरीश चौधरी, अमित श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, गोपाल जी, मो.वसीम आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान रवीन्द्र नाथ वर्मा, भूपेन्द्र चौधरी, ओंकारनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार वर्मा, दिवाकर यादव, डॉ कैलाश मौर्य, हरीश चौधरी, अमित श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, गोपाल जी, मो.वसीम आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments