बस्ती,पुलिस ने नौकरी के नाम पर लिये गए 4 लाख 80 हज़ार रुपये दिलाया वापस



      बस्ती,डीआईजी आर0 के0 भारद्वाज के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने का सराहनीय 
पुलिस ने नौकरी के नाम पर लिये गए 4 लाख 80 हज़ार रुपये कराया वापस।
नौकरी के नाम पर लिया गया था 4 लाख 80 हज़ार रुपये
साइबर क्राइम थाना प्रभारी विकास यादव ने टीम के साथ पीड़ितो के खाते में वापस कराया गया पैसा
पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना में दर्ज हुआ था 419, 420, 467, 468 ,471 ,506 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा 
आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित युवकों से लिया  था रुपया
पैसा वापस कराने में SI अवधेश मिश्रा, SI हरेंद्र चौहान, SI यशोदा सिंह,हेड कांस्टेबल मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र रहे शामिल
पैसा वापस कराने में कांस्टेबल महेंद्र यादव, शिवम यादव, रामप्रवेश यादव, बबीता यादव ,रानी, मिताली द्विवेदी रही शामिल ।

       रिपोर्ट
  के, एन,पाठक
मो-9839715933

Post a Comment

0 Comments