बस्ती,थाना दुबौलिया जनपद बस्तीहत्या के अभियोग मे नामित चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया।


      बस्ती,श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री विनय चौहान के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा मु0अ0सं0 146/2022 धारा 304/323/504 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में हत्या के नामजद अभियुक्त 1- रविन्द्र चौहान पुत्र धर्मराज चौहान ग्राम साड़पुर भरवटिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती को पण्डुल घाट के पास से समय 00.35 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम – 
1-प्र0नि0 श्री विनोद कुमार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
2-का0 विनोद कुमार पाण्डेय थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
3-का0 धनन्जय यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती  
अभियुक्तगण का विवरण – 
1- रविन्द्र चौहान पुत्र धर्मराज चौहान ग्राम साड़पुर भरवटिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती

Post a Comment

0 Comments