बस्ती,14 जून को गांधीनगर कृपाल मंदिर के सामने त्रिपाठी गली ,ओम साईं राम, की कृपा से भव्य विशाल भंडारे का आयोजन

बस्ती, 14 जून को ओम साईं राम मंदिर त्रिपाठी गली भगवान साईं के कृपा से गांधीनगर पक्के कृपाल मंदिर हनुमान जी के सामने विशाल भंडारे का आयोजन साईं राम की कृपा से होने जा रहा है प्रसाद वितरण में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रसाद लेने के लिए 14 जून को गांधीनगर कृपाल मंदिर के सामने लोगों के सहयोग से किया गया है अध्यक्ष, राजेश मोदनवाल, उपाध्यक्ष किशन गुप्ता ,बालक राम, रामकुमार, पापा मम्मी, वाले मुकेश गुप्ता, प्रबंधक, राजा बाबू, किशन गुप्ता, तमाम ओम साईं की कृपा सहयोग ।

Post a Comment

0 Comments