बस्ती,भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ पति और पत्नी गिरफ्तार




    बस्ती,हरैया प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की पुलिस टीम ने सोमवार को महू घाट के पास से दोपहर 11:30 बजे अवैध रूप से मादक पदार्थ बिक्री करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है
 पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ वह बिक्री का 1 लाख ₹88534बरामद किया है जिनके पास से पुलिस ने 300 ग्राम नशीला पदार्थ 92 गोली अल्प्राजोलम टेबलेट 14 ग्राम स्मैक बिक्री का एक नोकिया मोबाइल बरामद किया है
 हरैया थाना क्षेत्र के महू घाट निवासी सोनू सोनकर पुत्र राम रूप उर्फ पलटू राम व उनकी पत्नी रिंकी पत्नी श्यामू सोनकर के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है
आरोपित समूह के खिलाफ  यह डी पी एस सहित अन्य धाराओं में मुकदमे प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महू घाट में श्यामू व उनकी पत्नी रिंकी को हाईवे के किनारे बने मकान में पुलिस ने दबिश के दौरान इनके पास से उपरोक्त सामान बरामद किया है
 पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह माल मुझे विजय पुत्र रामफेर एवं मंजू पत्नी विजय द्वारा मुझे सप्लाई दिया गया है उनके द्वारा भी मनोरमा नदी के किनारे झोपड़ी में अवैध इस माइक नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है क्योंकि इसमें भारी मुनाफा होता है इसलिए हम लोग यह कार्य करते हैं विजय बाराबंकी में शिवम सिंह निवासी कोटवा सराय जनपद बाराबंकी से माल ला कर बेचते हैं  मैं भी एक दो बार उसके साथ वहां जाकर माल लाता हूं  तथा भगवा पुल के पास जबल बाबा भी नशीला पदार्थ देता है वहां से एक दो बार माल लेकर आया हूं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक अनीता यादव उप निरीक्षक कन्हैया पांडे हेड कांस्टेबल रामेश्वर पांडे कांस्टेबल सहित अन्य लोग शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments