बस्ती,अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
बस्ती,जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिले में सरकारी/ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर भूमि खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हरदिया बुजुर्ग के गाटा संख्या 59 मि0 भूमि रकबा 0.404 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफ.आई.आर. संख्या-280/2022 दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार रूधौली तहसील में 3 भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध रूधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर सरकारी सम्पत्ति को नुकशान पहुॅचाने वाले रामसुभाष, लक्ष्मी, राजेश कुमार, विनय कुमार, विश्वनाथ, चन्द्र प्रकाश, हरभजन, शिवपूजन, जवाहिरलाल, कृष्णदत्त, रामअधार, राजेश चौधरी, जगरनाथ, सूर्यनाथ, ओमप्रकाश, साहेबराम, आशाराम, संजय, शिवनाथ, मुकेश, शिवपूजन, राजाराम, उदय नरायन कुल 23 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा गड़ही पर कब्जा करके सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुॅचाने पर इनके विरूद्ध एफ.आई.आर. संख्या 281/2022 दर्ज कराया गया है। भूमि खाली कराने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी रूधौली गुलाब चन्द्र ने बताया कि शेषमुनि पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम हर्रैया मिश्र में गॉव में ही 0.019 हेक्टेयर भीटा पर अवैध कब्जा किया था, जिससे लगभग रू0 9.59 लाख अनुमानित क्षति हुयी। इनके विरूद्ध अभियोग संख्या-138 19 मई को रूधौली थाने में दर्ज कराया गया। उन्होने बताया कि सुहेल पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम खम्भा में 0.002 हेक्टेयर भीटा की भूमि पर अवैध कब्जा किया है, जिससे लगभग रू0 1.01 लाख की अनुमानित क्षति हुयी है। इनके विरूद्ध अभियोग संख्या-137 रूधौली थाने में 19 मई को दर्ज कराया गया। उन्होने बताया कि इसके पूर्व सुबाष चन्द्र पुत्र सुखई निवासी ग्राम मूड़ाडीहा खुर्द ने गॉव में 0.060 हेक्टेयर गड़ही पर अवैध कब्जा किया था, जिससे लगभग रू0 30.30 लाख की क्षति हुयी। इनके विरूद्ध 17 मार्च को अपराध संख्या-37 रूधौली थाने में दर्ज कराया गया
Post a Comment
0 Comments