बस्ती,पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने किया एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स सर्विस सेन्टर का उद्घाटन

     बस्ती,गुरूवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कोतवाली के निकट ऑन लाइन एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स सर्विस सेन्टर का उद्घाटन किया। कहा कि समय के साथ बचत और आर्थिक सुरक्षा की तकनीक और पद्धतियां बदल रही है। हमें पूरी सतकर्ता के साथ ही अपने पूंजी का निवेश सही स्थान पर करना चाहिये जिससे वे सुरक्षित रहे।
एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स के महेन्द्र तोलानी ने बताया कि इस सर्विस सेन्टर पर लाइफ, वाहन और स्वास्थ्य बीमा की सुविधायें एक ही काउन्टर पर उपलब्ध होंगी। उपभोक्ताओं को इन सेवाओं के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। कहा कि एसबीआई अब बैंकिग के साथ ही इससे जुड़े अनेक क्षेत्रों विशेषकर बीमा में तेजी से कदम बढा रही है। शाखा ्रप्रबंधक शिवांशु यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप चौधरी, विजनेस मैनेजर दिनेश चौधरी, टेली हेड सुजीत श्रीवास्तव, जूली जायसवाल, प्रीती श्रीवास्तव, विजय कुमार, अभिषेक, बाबी जायसवाल, स्वीटी कुमारी, सुमन गुप्ता, नीरज पाण्डेय, विकास कुमार आदि ने उपस्थित उपभोक्ताओं को सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुल सत्तार, ज्ञानी नागबंशी, दिवाकर चौधरी, महेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments