बस्ती, भानपुर पत्रकार, को पुलिस ,नहीं दिला रही न्याय मामला पुष्तैनी जमीन का

                                              बस्ती, जिले के भानपुर तहसील के अंतर्गत थाना सोनहा ग्राम शंकरपुर ब्लाक रामनगर तहसील भानपुर जिला बस्ती का मामला है श्री परमानंद श्रीवास्तव सन ऑफ स्वर्गीय राम लखन लाल श्रीवास्तव ग्राम शंकरपुर के निवासी हैं इनके नाम आराजी गाटा संख्या 413 रकबा 0.1 58 बाघ माल कान के शाह खातेदार संक्रमणीय भूमिधर मालिक खारिज दाखिल हम प्रार्थी के उक्त भुमि पर हैं बगमलकन के देखरेख लौटू गौतम पुत्र तमेश्वर ग्राम व पोस्ट शंकरपुर वह मेरे बाग का देखरेख करते थे पूरा परिवार बस्ती शहर में रौतापार गांधी नगर बस्ती में मकान है वहां पर हम लोग रहते हैं इसी कारण बस गांव पर आना जाना बहुत कम रहता है था गांव पर हम लौटू से कह की जमीन अब इसको खाली कर दीजिए इसको हमको भी बनवाना है तो उन्होंने कहा कि हम जमीन खाली नहीं करेंगे हमने कहा भाई जैसे आप पुराने हैं तो हम आपको रहने के लिए थोड़ा सा जगह देंगे लेकिन जहां आप जाएंगे वहां नहीं देंगे यह रोड पर पूरा जमीन रहने के उसमें है और रोड से हमारी पूरी खराब हो जा रही है मैं जमीन हमने इनको समझाने मका बहुत प्रयास किया लेकिन मानने को तैयार नहीं है और हमेशा लड़ाई झगड़ा पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं क्योंकि हम लोग बस्ती से जाते हैं गांव पर गांव रहते नहीं बराबर कभी भी कुछ भी हो सकता है।।   प्रार्थी कुमार गौरव श्रीवास्तव पुत्र श्री परमानंद श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के अंतर्गत मुख्यमंत्री पोर्टल पर चार से पांच बार कंप्लेंट की उससे मैं असंतुष्ट हूं उसके बाद श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को 31,3 2021 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराएं लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर हम वहां पर कुछ कार्य के लिए जाते हैं तो मारपीट व धमकी मिलती रहती है कुछ जमीन पर लौटो शेष कब्जा है बाकी जमीन जो शेष है उस पर भी मैं अगर कर दिया करता हूं तो यह लोग विरोध करके मारपीट की धमकी देते हैं इसलिए मैं कई बार प्रार्थना पत्र देकर माननीय श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी को अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है जो रिपोर्ट दिया जिसमें लगा रहे हैं वह सब बेबुनियाद हैं और मौके पर जो भी जाते हैं वह पैमाइश अकेले ही करते हैं प्रार्थी को बिना सूचना दिए ही पैमाइश हो जाते हैं और रिपोर्ट भी लग जाते हैं रिपोर्ट सभी अधिकारी के पास मौजूद है लेखपाल और सब कुछ अपना रखते हैं डिमांड कैसे क्या करना है आपको  है । हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसलिए मैं डिमांड ना पूरा करने के बाद कारण मेरा काम नही हो रहा है। श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से विनम्र निवेदन है कि उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द अपराधी के खिलाफ कार्रवाई हो और उक्त जमीन को भूमिधर मालिक को दिलवाने की कृपा करें ऐसी सूरत में मामला को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच करने की कृपा करें।      गौरव श्रीवास्तव जेएनआई न्यूज़ बस्ती 7696 406940

Post a Comment

0 Comments