बस्ती ,मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जान से मारने का विपक्षी द्वारा मिल रहा धमकी
बस्ती ,हरैया तहसील गौर थाना अंतर्गत ग्राम कटैया नौडीहा विजय कुमार पुत्र राम दीन द्वारा गौर थाना ने मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विपक्षी छोटेलाल पुत्र गोवर्धन ,इंद्रजीत पुत्र कृष्ण कुमार, सविता पति भगवानदीन, विश्वजीत पिता कृष्ण कुमार, आदि लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस का कोई खौफ नहीं बराबर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी विवाद जमीनी जिस पर उप जिलाधिकारी तहसीलदार द्वारा चौहद्दी प्रमाण पत्र के लिए विजय कुमार पुत्र रामदीन, आदि के पक्ष में प्रेषित छाया प्रति, विपक्षी का कहना हमे पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं ।
Post a Comment
0 Comments