बस्ती, उप जिलाधिकारी रुधौली ने उप मंडी में गेहूं खरीद केंद्र पर निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी को पाये अनुपस्थित
उप जिलाधिकारी रुधौली गुलाब चंद्रा ने उप मंडी रूधौली परिसर में स्थापित गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी अजय कुमार गौड़ पाए गए अनुपस्थित गेहूं खरीद केंद्र पर मौजूद ना होने पर उप जिलाधिकारी रुधौली गुलाब चंद्रा ने कहा केंद्र प्रभारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई अभी तक केंद्र पर अनुपस्थित आर एफ सी कार्यालय है कर्मचारी उप जिलाधिकारी रुधौली ने dy R M O को निर्देश दिए कि 24 घंटे गेहूं क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अजय कुमार गोंड़ उपस्थित रहे नहीं तो अनुपस्थित पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Post a Comment
0 Comments