बस्ती गोटवा,पटेल एस एम एच हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती पर लगा निःशुल्क शिविर

      बस्ती ,जिले के विकासखंड बस्ती सदर के अंतर्गत  गोटवा बाजार में पटेल यस एम एच हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ । निःशुल्क परामर्श का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष आईएमए के डॉ  अनिल कुमार श्रीवस्तव न्यूरो ने किया । डॉ अजय पटेल चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ आर एन चौधरी फिगिशन, डॉ मनोज मिश्रा ,डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ वीके वर्मा आदि वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा शिविर में निःशुल्क इलाज किया गया । निःशुल्क शिविर में विभिन रोगों का ईलाज किया गया । जैसे, न्यूरोसर्जन विशेषज्ञ ने दूरबीन द्वारा मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, मिर्गी के दौरे, दिमाग व रीढ़ की चोट, सर दर्द, माइग्रेन, दिमाग व रीढ़ में ट्यूमर, न्यूरोलॉजिया ( नसों का दर्द), चेहरे का दर्द या फालिज, पीठ का दर्द,  पक्षघात ( ब्रेन हैमरेज, सियटिका ( डिस्क सम्बन्धित रोग, पैदायशी दिमाग व रीढ़ के रोग, किया गया है । पटेल यस एच एम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ वीके वर्मा ने बताया कि निःशुल्क परामर्श शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय मरीजों की सेवा करना है यह निःशुल्क परामर्श शिविर समय-समय पर चलता रहेगा । निःशुल्क परामर्श शिविर में लगभग 350 से मरीजो का इलाज किया गया है

Post a Comment

0 Comments