बस्ती,भाजपा प्रत्याशी दयाराम चौधरी ने रोड शो कर मांगा समर्थन

       

बस्ती,मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी बस्ती सदर से प्रत्याशी दयाराम चौधरी के समर्थन में शास्त्री चौक से मारवाडी मंदिर पाण्डेय बाजार तक रोड शो निकाला गया। सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, गोपेश्वर त्रिपाठी के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने रोड शो का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मतदाताओं से भावुक अपील करते हुये भाजपा प्रत्याशी दयाराम चौधरी ने कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल शुरू कराने, मेडिकल कालेज खोलवाने से लेकर उन्होने हर स्तर पर विकास के बड़े कार्य किये है। कहा कि जो काम छूट गये हैं उसे सरकार गठन के ठीक बाद पूरा कराया जायेगा।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिये कार्य किया है। दयाराम चौधरी जमीनी नेता है और उन्हें विधानसभा क्षेत्र की बेहतर समझ है, ऐेसे अनुभवी प्रत्याशी को विधानसभा में भेजा जाना बस्ती सदर क्षेत्र के समग्र विकास के लिये आवश्यक है।
बस्ती सदर से प्रत्याशी दयाराम चौधरी के समर्थन में शास्त्री चौक से निकला रोड शो कम्पनीबाग, गांधीनगर, रोडवेज तिराहा, मंगलबाजार, पाण्डेय बाजार होते हुये मारवाडी मंदिर पाण्डेय बाजार तक पहुंचा। कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अनूप खरे, अखण्ड प्रताप सिंह, आलम चौधरी, आशीष चौधरी, गिल्लम चौधरी, विद्यामणि सिंह, रमेश चौधरी, राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र यादव, ओम जी पाण्डेय, रमेश गुप्ता, संध्या दीक्षित, सन्तोष सिंह, अनिल पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, शरद सिंह रावत, विनोद भाई, अंकुर श्रीवास्तव, लारा चौधरी, कन्हैया चौधरी, ओम प्रकाश निषाद, राजन पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments