बस्ती,किसान विरोधी है केन्द्र, उत्तर प्रदेश की सरकार, चुनाव में जबाब देंगे किसान,योगेन्द्र यादव

       बस्ती,संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव और कंबीनेशन कमेटी के अध्यक्ष हनान मुल्ला ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया गया है किन्तु मुझे बताया गया है कि अभी तक गोविन्दनगर सुगर मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 52 करोड और श्रमिकों का 10 करोड़ रूपया बकाया है, आन्दोलन के बाद भी उसे नहीं दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि लगभग ऐसी ही तस्वीर पूरे उत्तर प्रदेश की है।
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये योगेन्द्र यादव और  हनान मुल्ला ने कहा कि किसान अपने अपमान को लेकर आक्रोश में है। यह चुनाव बीजेपी को सजा देने का सबसे सही समय है। 13 माह तक चले किसान आन्दोलन में लगभग 750 किसानों की शहादत और किसानों को कुचलने के आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमण्डल से नहीं हटाया गया, उल्टे किसान अभी जेल में है किन्तु मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई। देश के किसान, नौजवान इसे बखूबी समझ रहे हैं।
प्रेस वार्ता में भाकियू के प्रदेश सचिव निवर्तमान गन्ना समिति मुण्डेरवा के चेयरमैन दिवान चन्द पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप चौधरी, का. के.के. तिवारी, सुधाकर शाही, जानकी प्रसाद, डा. हरिओम आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व गोरखपुर से बस्ती आते समय  योगेन्द्र यादव और  हनान मुल्ला ने चीनी मिल मुंडेरवा के सामने शहिद किसानों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और सरकार की जमकर आलोचना की ।
हनान मुल्ला ने कहां की अब प्रदेश में हो रहे चुनाव में किसान सोच समझकर के मतदान करें जिससे मतदान करने के बाद उन्हें पछतावा न रहे । इसी क्रम में प्रदेश सचिव दीवान चंद पटेल ने कहा की प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान त्रस्त है। 

Post a Comment

0 Comments